रणजी में मुंबई की टीम ने बनाया इतिहास , लेकिन पृथ्वी शॉ 0 रन पर हुए आउट !

भारतीय क्रिकेट को विजय मर्चेट, सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर जैसे महान खिलाड़ी देनेवाली मुंबई टीम ने  आज रणजी मुकाबले में इतिहास बनाया ष मुंबई , रणजी में 41 बार की चैंपियन है और टीम गुरुवार को बड़ौदा के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में 500वां रणजी मैच खेल रही है। ऐसा करनेवाली मुंबई पहली टीम है, हालांकी पिछलें कुछ मैचो में टीम के लिए अपना अच्छा प्रदर्शन देनेवाले पृथ्वी शॉ इस मैच के पहले इनिंग में कुछ खास नहीं कर पाए और वो 0 रन पर ही आउट हो गए। गौरतलब है की पृथ्वी शॉ आज अपना 18वां जन्मदिन मना रहे है। 

इस मौके पर शरद पवार , एमसीए अध्यक्ष आशिष शेलार, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर, अजित वाडेकर के साथ क्रिकेट जगत की कई हस्तियां भी मौजूद है। इस मौके पर सचिन तेंदुलकर का कहना है की " मुंबई रणजी टीम ने दुनिया के कुछ सबसे शानदार क्रिकेटरों को अपना प्रदर्शन दिखाने का मौका दिया है, रणजी टूर्नामेंट का हिस्सा होते हुए देश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ और खिलाफ खेलने का मौका मिलने से हमारे कई खिलाड़ियों ने काफी कुछ सीखा है"।

दिवंगत विठ्ठल मार्शल पाटिल, रमाकांत आचरेकर से लेकर अंकुश अन्ना वैद्य जैसे सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट कोच मुंबई से रहे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़