सचिन तेंडुलकर के टीम मेट और मित्र विजय शिर्के की कोरोना से हुई मौत

(Salil Ankola Facebook)
(Salil Ankola Facebook)

मुंबई के पूर्व तेज गेंदबाज और सचिन तेंदुलकर (sachin tendulkar) व विनोद कांबली (vinod kambli) जैसे क्रिकेटरों के टीम मेट विजय शिर्के (vijay shrike) का कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण निधन हो गया।बताया जाता है कि, उन्हें रविवार रात 20 दिसंबर को ठाणे (thane) के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया था, जहां उनका कोरोनो वायरस का इलाज चल रहा था, लेकिन 57 वर्षीय शिर्के को बचाया नहीं जा सका।

80 के दशक के अंत में संग्रेस मफतलाल (sungrace mafatlal) के लिए खेलने वाले विजय शिर्के, सचिन तेंदुलकर के करीबी दोस्त थे। शिर्के की मृत्यु मुंबई क्रिकेट (mumbai cricketer) के लिए एक बड़ा झटका है।

शिर्के का जन्म ठाणे के कल्याण में हुआ था। वे मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के अंडर -17 समर कैंप (summer camp) में ठाणे में दो साल तक कोच रहे।

शिर्के की निधन के बाद भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और मौजूदा मुख्य चयनकर्ता सलिल अंकोला (salil ankola) ने सोशल मीडिया (social media)  के जरिये उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने फेसबुक (Facebook) पर लिखा, "आप बहुत जल्दी चले गए मेरे दोस्त। मेरे दोस्त अब आराम करो। मैदान पर विजय शिर्के को कभी नहीं भुलाया जा सकता।"  

बता दें कि, शिर्के सुंग्रेस मफतलाल में अंकोला के तेज गेंदबाजी सहयोगी थे।

भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरू नाइक (shuru naik) ने भी शिर्के को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि, "पिछली रात को जब मैंने खबर सुनी तो मैं अवाक रह गया। विजय मैच के दौरान कठिन समय में हमारी टीम की रीढ़ थे, क्योंकि हमेशा कठिन समय और दबाव में वे अपने स्वभाव के मुताबिक टीम की मदद करते हुए दबाव से निकाल लेते थे। आप हमेशा अंदर रहेंगे।" आप मेरी याद में रहोगे। अलविदा, अलविदा रेस्ट इन पीस मेरे प्यारे दोस्त,

आपको बता दें कि, इसी साल अक्टूबर महीने में, तेंदुलकर ने COVID-19 की वजह से अपने एक और करीबी दोस्त, अवि कदम को खो दिया था।

अगली खबर
अन्य न्यूज़