मध्य रेलवे पर रोजाना 100 टोंटियां होती है चोरी

जहां अभी कुछ दिनों पहले रेलवे ने इस बात की जानकारी दी थी की उनकी ट्रेनों से तकिये और चद्दर चोरी हो जा रहे है तो वही अब रेलवे के सामने एक और सिरदर्द खड़ा हो गया है। मध्य रेलवे के मुंबई डिविजन में रोजाना 100 टोंटियां चोरी, खराब या गायब होने की शिकायतें मिलती हैं। इसकी वजह से कई स्टेशनों पर टॉइलेट्स में पानी बहता रहता है।

पश्चिम रेलवे में भी चोरी

पश्चिम रेलवे के एक आंकड़े के मुताबिक पिछले साल लंबी दुरी की ट्रेनों से 1.95 लाख के तौलिये, 81,736 की चादरें, 55,573 तकिया के कवर, 5,038 तकिया और 7,043 कंबल यात्रियों ने चुराएं हैं. यही नहीं इस चोरी में रेलवे के टॉयलेट में लगे नल, मग,टैप, फ्लश पाइप जैसी वस्तुएं भी शामिल हैं।

मोबाइल गैंग तैयार

रेलवे ने इन समस्याओं से निपटने के लिए मबाइल गैंग तैयार किये है। वॉट्सऐप के जरिए सफाई संबंधी शिकायत मिलने पर 'मोबाइल गैंग' को स्टेशन परिसर में शिकायतकर्ता द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक स्थान पर पहुंच कर समस्या का निदान करना होता है। शिकायतें इतनी आती हैं कि मध्य रेलवे ने 27 मोबाइल गैंग तैयार किए हैं। इनमें से अधिकतर टीमें गायब या चोरी हुई टोंटियों को ठीक करने में जुट जाती हैं।

यह भी पढ़े-  संजय निरुपम के विवादित बोल- महाराष्ट्र और मुंबई को चलाते है उत्तर भारतीय!

अगली खबर
अन्य न्यूज़