भांडुप - श्री राम इलाके में रविवार रात को 13 मोटरसाईकल और 2 कार में आi लगा दी गई। स्थानिय रहिवासी सड़क के किनारे ही अपनी गाड़ियां पार्क करते है। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में भय बैठा हुआ है।
फिलहाल मामले की जांच पुलिस कर रही है। अभी तक इस मामले में कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।