एयरपोर्ट पर फिर मिला सोने का जखीरा !

अंधेरी – मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लगातार सोने की तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार को भी अलग-अलग मामले में दो लोगों के पास से सोने की बिस्किट मिले, जो अवैध रूप से सोने की तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

पहले मामले में दुबई से आए हुए नरेश माटा नाम के एक शख्स पर कस्टम विभाग के अधिकारियों को कुछ शक हुआ। शक के आधार पर जब कस्टम वालों ने नरेश की तलाशी ली तो उन्हें उसके पास से छह सोने की बिस्किट मिली। जिसे नरेश ने अपने बनियान में खास रूप से बने जेबों के अंदर छुपाया हुआ था। सोने की इस बिस्किट का वजन कुल 1700 ग्राम था जिसकी मार्केट वैल्यू लगभग 51 लाख रूपये थी।

जबकि दूसरे मामले में बैंकॉक से आए हुए जितेन्द्र खिलनानी नाम के शख्स के पास से कस्टम वालों ने 400 ग्राम वजन के दो सोने की बिस्किटें बरामद की हैं। जिसकी बाजार में कीमत 12 लाख रूपये है। जितेन्द्र ने इसे अपने जूते के अंदर छुपा कर रखा था। पुलिस दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। फरवरी महीने में भी कस्टम वालों ने कुल 13 लाख रूपये का सोना पकड़ा था जिसकी कीमत लगभग 4 करोड़ रूपये थी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़