ठाणे में सेफ्टी टैंक में जहरीली गैस के रिसाव से तीन मजदूरों की मौत

मुंबई के पास सटे ठाणे में शुक्रवार को  सेफ्टी टैंक में उतरे  8 मजदूरों में से तीन मजदूरो की मौत हो गई है जबकी बाकी के पांच मजदूरो को बाहर निकाल लिया गया है। पांचों मजदूरों की हालत गंभीर है और उन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मजदूर सफाई के लिए इस सीवर में घुसे थे,  जहां जहरीली गैस की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत हो गई है

जहरीली गैस से बेहोश हुए मजदूर

जैसे ही इस बात की जानकारी स्थानिय प्रशासन को मिली पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।  जहरीली गैस से बेहोश हुए मजदूरों का इलाज नजदीक के मेट्रो अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है की ये हादसा ठाणे के एक पॉश सोसायटी   प्राइड प्रेसिडेंसी लुरिया में हुआ है। 

पुलिस का कहना है की  सभी मजदूर मिरा रोड के निवासी थे और फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे भी जांच कर रही है।  

मृतको के नाम 

अमित पुहाल (20 वर्ष)

अमन बादल (21 वर्ष)

अजय बुम्बक ( 24 वर्ष)

यह भी पढ़े- हिमलया ब्रिज हादसा - पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट

अगली खबर
अन्य न्यूज़