अमरनाथ यात्रियो से लाखों की ठगी

मुंबई से अमरनाथ यात्रा के लिए जाने वाले लगभग 50 यात्रियों से लाखों रुपये ठगने वाले टूर एंड ट्रवेल्स के मालिक को चारकोप पुलिस ने गिरफ्तार कर बोरीवली कोर्ट में पेश किया जहाँ उसको 29 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

खबर के मुताबिक मुंबई से एक जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए जाने वाला था। उन लोगों ने दिव्या टूर्स सुरती हाउस पटेलवाड़ी मार्वे रोड मलाड पश्चिम से अपना टिकट बुक करवाया। दिव्या टूर्स के मालिक भूपेश सुरती ने कहा कि २६ जून को आप लोगों को यात्रा पर जाना है। २५ जून को सुरती ने सभी को अपने घर बुलाया और कहा कि २६ जून का रेलवे का टिकट नहीं मिल पाया है। २९ जून को कन्फर्म आपका टिकट हो जाएगा। २6 जून के बाद से ही टूर्स के मालिक से कुछ पूछने पर वे बहाना बनाने लगे।


लोगों को लगा कि उनके साथ ठगी हुई है। वे लोग चारकोप पुलिस स्टेशन पहुंचे। जहाँ पुलिस ने ४०६ और ४२० के तहत मामला दर्ज करते हुए भूपेश सुरती को गिरफ्तार कर बोरीवली कोर्ट में पेश किया जहाँ उसको २९ जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।अभी तक ठगी के शिकार ५२ लोग सामने आये है। पुलिस सभी का बयान दर्ज कर रही है।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें)

अगली खबर
अन्य न्यूज़