अकसर ठंडी के महीने में कोहरे के कारण कई गाड़ियों के आपस में टकराने की कई घटनाएं आपने सुनी होंगी लेकिन मुंबई के ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर ना तो कोहरा था और ना ही मुंबई में भीषण ठंडी पड़ती है, बावजूद इसके एक के बाद एक कुल 7 गाड़ियां आपस में टकरा गयी।गनीमत रही कि इस सड़क हादसे में कोई जख्मी नहीं हुआ।
रविवार को विक्रोली इलाके में ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर उस समय कोहराम मच गया जब एक के बाद कुल 7 गाड़ियां आपस में टकरा गई, हालांकि इस दुर्घटना में कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन गाड़ियों को काफी नुकसान पहुंचा है।
स्थानीय निवासियों की मानें तो विक्रोली कन्नमवार नगर में तेज रफ़्तार से आती कार के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक मार दिया। ब्रेक मारने के बाद उसे पीछे कुल 7 गाड़ियां आ रहीं थीं, जो सभी एक दूसरे से टकरा गयीं।
इस हादसे के बाद हाईवे पर काफी जाम लग गया। मौके पर ट्रैफिक पुलिस ने पहुंच कर स्थिति को किसी तरह से काबू में किया और जाम को खुलवाया। मामला दर्ज कर इस घटना की जांच में पुलिस लग गयी है और यह जांच कर रही है कि किसकी घटना है? पुलिस सीसीटीवी की भी सहायता ले रही है।