बैंक के सामने बुजुर्ग की मौत

  • भूषण शिंदे & मुंबई लाइव टीम
  • क्राइम

मुलुंड - दहिसर स्थित हरी ओमनगर परिसर में बैंक के बाहर कतार में लगे एक बुजुर्ग की मौत की खबर सानमे आई है। विश्वनाथ वर्तक (73) मृत व्यक्ति का नाम है। विश्वनाथ वर्तक एसबीआय बैंक में पैसे एक्सचेंज करने के लिए आए थे। कतार में लगे विश्वनाथ वर्तक को अचानक से चक्कर आ गया। डॉक्टरों ने कहा है कि हार्ट अटैक की वजह से उनकी मौत हुई है।

वर्तक के परिवारवालों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है। जिसके बाद वर्तक की मृतदेह को नवघर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए सावरकर हॉस्पिटल भेजा। वर्तक के दो पुत्र प्रतिष्ठित कंपनी में कार्यरत हैं। वर्तक की पत्नी सेवानिवृत्त शिक्षिका हैं। कहना चाहिए की वर्तक के घर की स्थिति काफी मजबूत थी। फिर भी वर्तक ने नोट एक्सचेंज करने में जल्दबाजी की।

लोग जल्दबाजी न करें। पैसे एक्सचेज करने की तारीख 30 दिसंबर तक है। इस तरह की अपील नवघर पुलिस स्टेशन के उप पुलिस निरिक्षक प्रियांका खरडमल ने की है। 

अगली खबर
अन्य न्यूज़