पांचवीं मंजिल से गिरी खिड़की ने ली 32 साल के व्यक्ति की जान

Darabshaw House in Ballard Estate (Hindustan Times)
Darabshaw House in Ballard Estate (Hindustan Times)

मुंबई के बैलार्ड इस्टेट भाग में पांचवीं मंजिल से एक व्यक्ति के ऊपर खिड़की गिरने से उसकी मौत हो गई है। मृतक का नाम सुनील हरीशचंद्र गावकर (32) है। यह व्यक्ती इन्श्योरेन्स एजेंट था। गुरुवार की दोपहर सुनील दरबारशॉ इमारत के नीचे से जा रहा था, तभी पांचवें मंजिल से उसके ऊपर एक खिड़की गिर गई। आनन फानन में व्यक्ति को नजदीक के हॉस्पिटल में भर्ती कराया पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

गोरेगांव में रहने वाले सुनील गावकर गुरुवार की दोपहर इन्शोंरेन्स का चेक जमा करने के लिए यहां आए थे।  बैलार्ड इस्टेट की ओर जाते वक्त पांचवें मंजिल से गिरी खिड़की उनके ऊपर आ गिरी इमरात के वॉचमैन ने तत्काल इस घटना की खबर पुलिस को दी।

जिसके बाद पुलिस ने सुनील को सेंट जॉर्ज अस्पताल उपचार के लिए भर्ती किया। लेकिन उपचार के दौरान सुनील की मौत हो गई। पुलिस ने दरबारशॉ इमारत के ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़