पद्मावती के फिल्म सेट पर हादसा

  • सत्यप्रकाश सोनी & मुंबई लाइव टीम
  • क्राइम

गोरेगांव- संजय भंसाली की आगामी फिल्म पद्मावती के सेट पर शुटिंग के दौरान मुकेश दकिया नाम के पेंटर की मौत हो गई। दकिया की उम्र 34 साल थी। दकिया पेंटिंग करने के दौरान 5 फ़ीट की ऊँचाई से गिर गया जिसके कारण उसके सिर के पिछलें हिस्से में गंभीर चोट आई।

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने बताया की मुकेश 23 दिसंबर की सुबह 11 बजे भंसाली के सेट पर पेंटिंग कर रहा था। लेकिन बैलेंस बिगड़ जाने के कारण वह पीछें की तरफ गिरा जिससे उसके सर में चोट आयी। दकिया को तुरंत कोकिला बेन हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ उसकी शनिवार 4 बजे मौत हो गयी। हालांकि आरे पुलिस एक्सीडेंटल मौत करार देते हुए मामला दर्ज किया हुआ है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़