अधिकारी मां और उसकी बेटी आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में गिरफ्तार

सरकारी नौकरी करने के दौरान अपने पद का दुरूपयोग और आय से अधिक सम्पत्ति जमा करने के आरोप में जकात निरीक्षक महिला अधिकारी और उसकी बेटी को एंटी करप्शन ब्यूरो ने मंगलवार की रात गिरफ्तार किया।

मुंबई के जकात नाका निरीक्षक का काम करने वाली महिला अधिकारी लता गायकवाड पर आरोप था कि उन्होंने रिश्वत ली है और उनके पास आय से अधिक संपत्ति भी है। यही नहीं रिटायरमेंट के बाद भी उन्होंने अपनी बेटी सोनाली तांबे को लगभग 3.20 लाख रुपए रखने के लिए दिया था।

यही नहीं लता गायकवाड की कई शिकायत एसीबी को मिल चुकी थी। इसके बाद मंगलवार को एसीबी ने कार्रवाई की और लगभग 21 लाख रुपए बरामद किये। यही नहीं एसीबी को यह भी पता चला कि लता ने अपनी बेटी के पास भी रुपए जमा किये हैं, इसके बाद एसीबी ने लता की बेटी पर भी कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया।

अब एसीबी आगे की कार्रवाई कर रही है और मां-बेटी दोनों के बैंक और संपत्ति संबंधी अन्य दस्तावेजों को खंगाल रही है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़