पार्टी बनती है तो बने, पर सतर्क रहें

  • मंगल हनवते & मुंबई लाइव टीम
  • क्राइम

मुंबई - नया साल जल्द ही दस्तक देने वाला है, सेलिब्रेशन में मुबई शहर जुटा हुआ है। साथ ही होटल, रेस्टोरन्ट व फाइव स्टार होटल लोगों को पार्टी करने की सेवा उपलब्ध कराने की तैयारियों में जुटे हैं। पर एफडीए ने लोगों को सख्त हिदायत दी है कि लोग इस दिन खाने पीने की चीजों पर सतर्कता बरतें। न्यू ईयर के मौके पर मिठाई व शराब की मांग में भारी वृद्धि होती है। जिसका फायदा उठाने में मिलावटखोर जुटते हैं। मिलावटी चीजों व निम्न गुणवत्ता की शराब का सेवन लोगों के लिए बहुत घातक है। इसके लिए एफडीए ने एक टीम तैयार की है।

एफडीए आयुक्त के आदेशानुसार मुंबई समेत पूरे राज्य में 20 दिसंबर से 1 जनवरी 2017 तक विशेष मुहिम चालू की गई है। जिसके अनुसार जहां जहां न्यू ईयर सेलिब्रेशन की पार्टियां होने वाली हैं, उन होटल, रेस्टोरन्ट, फाइव स्टार होटल व अन्य जगहों की जांच एफडीए के अधिकारी कर रहे हैं। इसमें आरोपी पाए जाने वालों के खिलाफ जनवरी के पहले सप्ताह में ही कार्रवाई होगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़