24 दिन बाद हुई पत्नी की मौत

मालवणी पुलिस स्टेशन की हद में 22 मार्च को पति ने अपनी पत्नी को बीरयनि खिलाने के नाम पर खौलते हुआ तेल सर पर डाल दिया था। पति का नाम सादाब अली इरशाद अली शैख़ 30 है। अस्पताल में 24 दिन भर्ती रहने के बाद शनिवार को उसकी मौत हो गई। 

यह भी पढ़े- खौलते तेल से महिला को जलाया

पुलिस ने अब सादाब अली इरशाद अली शैख़ पर दफा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पहले सादाब अली पर दफा 307 के तहत मामला दर्ज किया था, लेकिन पत्नी की मौत के बाद पुलिस ने अब इस मामले को 302 में बदल दिया है।


अगली खबर
अन्य न्यूज़