एआईयू की कार्रवाई में चार गिरफ्तार

सहार - एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तीन अलग अलग कार्रवाई में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इन चारों के नाम सोराब अली, हारुन शहीद पटेल, फिरोज इराकी और अब्रार नाईक बताया जा रहा है।

रियाद से आनेवाली जेट एयरवेज में बड़े पैमाने पर सोने की तस्करी होने की खबर एयर इंटेलिजेंस यूनिट को मिली थी। जिसके बाद जाल बिछाकर सोराब अली को हिरासत में लिया गया। सोराब अली के पास से यूनिट को 10 तोला सोने के 6 गोल्ड बार बरामद हुए जिसकी अंतराष्ट्रीय स्तर पर कीमत 17लाख 77 हजार बताई जा रही है।

दूसरी कार्रवाई में जोहानसबर्ग से आनेवाले हारुन रशीद पटेल को एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने गिरफ्तार किया। पटेल के पास से 65 इस्तेमाल किये गए आईफोन बरामद किए। इन सारे आईफोन की कीमत 14 लाख 10 हजार बताई जा रही है।

तीसरी कार्रवाई में यूनिट ने दुबई के लिए रवाना होनेवाले फिरोज इराकी और अब्रार नाईक को गिरफ्तार किया। इन दोनों के पास से 4 लाख 90 हजार रुपये के 2 हजार के नए नोट बरामद किए गए। एयर इंटेलिजेंस यूनिट इस मामले की जांच कर रहा है की इनके पास इतने पैसे कहां से आए।

अगली खबर
अन्य न्यूज़