अरमान कोहली को मिली जमानत

‘बिग बॉस 7’ से इंडस्ट्री में नाम कमाने वाले एक्टर अरमान कोहली की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। पहले उनकी गर्लफ्रेंड ने उन पर मारपीट के आरोप लगाए थे और पुलिस ने अरेस्ट किया था। इसके बाद अरमान को अवैध शराब रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया, हालांकि अब उन्हें 20 हजार के निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया है।

सीनियर ऑफिसर राजेश भापकर ने कहा कि अरमान पूरी रात हमारी कस्टडी में थे, हमने उन्हें गुरुवार की शाम को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया कि उन्हें अरमान के घर से 41 विदेशी शराब की बोतलें मिलीं थी।

साथ ही पुलिस ने ये भी बताया कि गिरफ्तारी के वक्त अरमान का कहना था कि ये उन्होंने अपनी एक पार्टी के लिए रखी थीं। वहीं अरमान का इस मामले में कहना है कि वो इस केस को लड़ेंगे लेकिन अगर ऐसे में अरमान यह केस हार जाते हैं तो उन्हें 3 साल तक की सजा भी हो सकती है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़