मुंबई को फिर दहलाने मंशा असफल

पालघर - पालघर में मिले विस्फोटक मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। फॉरेंसिक लैब के सूत्रों के मुताबिक वहां से मिले विस्फोटकों में आरडीएक्स, अमोनियम नाइट्रेट और जिलेटिन की छड़ें हैं। अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल इससे पहले मुंबई में आतंकवादी संगठनों द्वारा किए गए विस्फोटों में हुआ है। विस्फोटकों में आरडीएक्स मिलने से एटीएस हैरान है। माना जा रहा है कि इन विस्फोटकों को मुंबई में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए लाया जा रहा था। 27 अक्टूबर को बरामद विस्फोटकों के जखीरे से ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसे दिवाली के मौके पर मुंबई में बड़ा धमाका करने की योजना बनाई गई थी। पुलिस को घटनास्थल से कुछ कपड़े मिले हैं, जिससे संकेत मिलता है कि वहां कुछ लोग रहते थे। इसके अलावा एटीएस ने घटना स्थल से कई डेटोनेटर भी बरामद किए हैं। माना जा रहा है कि एक बार फिर मुंबई आतंकियों के निशाने पर थी। जिसे समय रहते असफल कर दिया गया।

गृहराज्यमंत्री (ग्रामीण) दिपक केसरकर से मुंबई लाइव की टीम से बात करते हुए कहा कि एटीएस इसकी जांच कर रही है। विस्फोट का संबंध किससे है इसको बाहर लाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़