बच्चे का दोष इतना था कि वो ऑटो में बैठ गया... उसके बाद जो हुआ!

  • शिवशंकर तिवारी & मुंबई लाइव टीम
  • क्राइम

विरार - विरार में एक व्यक्ति द्वारा एक बच्चे की बुरी तरह से पिटाई करने का मामला सामने आया है। जिससे बच्चे के सिर में गंभीर चोट आई है। बच्चे का दोष सिर्फ इतना था कि वह एक ऑटो में मना करने के बाद भी बैठ गया था, जिसके बाद उसी बिल्डिंग में रहने वाले ऑटो ड्राइवर ने बच्चे की पिटाई कर दी। पिटाई की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें दिख रहा है कि साइकिल चला रहे सात साल के इस बच्चे को ऑटो ड्राइवर पहले तो पकड़ता है फिर उसकी पिटाई शुरू कर देता है।


खबर के मुताबिक हेमांग मेहता अपने परिवार के साथ विरार पश्चिम यशवंत स्नेह को.आप हाऊसिंग सोसायटी के बी विंग में रहते हैं। इसी कंपाउंड के बी विंग के 404 में जाधव काका नामक ऑटो चालक रहता है। 17 मार्च को हेमांग के सात साल के बेटे को इसी ऑटो चालक ने बुरी तरह पिटाई की। उसका आरोप है कि यह लड़का उनकी ऑटो में मना करने के बावजूद भी बैठता था। बच्चे के सिर पर ज्यादा चोट लग गयी है। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़