कुर्ला- बुधवार दोपहर 12 बजे कुर्ला वेस्ट के अल बरकत स्कूल के पास चलते ऑटो रिक्शे में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि CNG लीकेज होने के कारण इस रिक्शे में आग लगी। चश्मदीद कप्तान मलिक के मुताबिक रिक्शा जब अल बरकत स्कूल के पास पहुंचा तो उसमें आग लग गई। हालांकि रिक्शावाले को इस आग में किसी भी तरह का कोई भी नुकसान नहीं हुआ। विनय भावे नगर पुलिस और लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।