मॉल में कपड़े बदलने से सावधान, हो सकते हैं स्क्रू कैमरे का शिकार

हाल में जिस तरह से छुपे हुए कैमरे की खबरे देखने को मिलती है उन्हें देखकर ऐसा लगता है जैसे कहीं भी कपडे बदलना आज एक महिला के लिए सेफ नहीं रह गया है। चाहे वह किसी होटल का रूम हुआ या बाथरूम। यहां तक की शॉपिंग माल्स भी इसकी चपेट में आ चुके हैं। हर कही से ऐसे ही कैमरा छुपा होने की खबरे सामने आती हैं, जो कहीं ना कहीं हमें भी यह सोचने पर विवश कर देती है कि जिस जगह हम जा रहे हैं कहीं वहां कोई कैमरा तो नहीं छुपा हुआ है।

ऐसे हिडन कैमरा के लिए लोग नए-नए तरीके भी ढूंढ लेते हैं। जैसे इतने छोटे कैमरा बना देते थे जिन्हें देखकर समझ में ही नहीं आता कि यह कैमरा है या नहीं। अब जैसे आजकल की बात करें तो यह सुनने में आ रहा है कि मॉल्स में ड्रेस चेंजिंग रूम में स्क्रू में कैमरा लगाए जा रहे हैं। आजकल कुछ कैमरे ऐसे आ गए हैं जो कि स्क्रू में लगाए गए हैं। ये आपकी आंखों के सामने होते हैंं लेकिन आपको पता नहीं चल पाता है। जानी मानी जासूस रजनी पंडित का कहना है कि आप जब कभी किसी जगह कपडे चेंज करने या बाथरूम का यूज़ करने के लिए रुके तो एक बार इन चीजों को चेक जरूर कर लें।

अगली खबर
अन्य न्यूज़