कई आधार कार्ड और कैश के बंडल...!

भांडुप – दूसरों के आधार कार्ड दिखाकर बैंक से लाखो का पैसा एक्सचेंच करने वाले एक 34 वर्षीय युवक को भांडुप पुसिल ने धर दबोचा है। आरोपी का नाम जयेश शांतीलाल जैन है। पुलिस ने आरोपी के पास से आधार कार्ड का एक बंडल जप्त किया है। जयेश जैन की ड्रीम्स मॉल में दुकान है। गुरुवार की दोपहर यह आरोपी भांडुप पश्चिम स्थित एनकेजीएसबी बैंक में मोटी रकम (500 और 1000 रुपए के पुराने नोट4) एक्सचेंच करने गया था वो भी अलग अलग आधार कार्ड लेकर। बैंक के सुरक्षाकर्मी को शक हुआ और उसने पुलिस को फोन किया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़