बीजेपी नगरसेवक ने किया मनसे कार्यकर्ता पर हमला

महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के खत्म होने के बाद एक बार से राजनीतिक दुश्मनी सामने आमने लगी है।   पनवेल नगर निगम में बीजेपी के नगरसेवक  ने मनसे कार्यकर्ता पर गंभीर हमला किया।  बीजेपी के नगरसेवक   विजय चिपलेकर ने मनसे कार्यकर्ता  प्रशांत जाधव पर हमला किया।   सोमवार रात को बीजेपी के नगरसेवक ने प्रशांत जाधव पर हमला किया

बीजेपी नगरसेवक विजय चिपलेकर  ने सोमवार की मध्यरात्री को 10 से 12 गुंडे लेकर  प्रशांत जाधव पर हमला किया। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और देखते ही देखते  सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।  इस घटना के बाद  विजय चिपलेकर और उसके अन्य साथी भी फरार हो गए है।  इस हमले में प्रशांत गंभीर रुप से घायल हो गया है। पनवेल म्युनिसिपल चुनाव में नगरसेवक विजय चिपलेकर के लोगों को पैसे बांटते गिरफ्तार किया गया था, विजय चिपलेकर को लगा प्रशांत जाधव की वजह से उनके पैसे पकड़ाए गए जिसके बाद उन्होने इसका विरोध किया।  

29 अप्रैल को मतदान समाप्त होने के बाद इस हमले की योजना बनाई गई।   कमोठे थाने में मारपीट करने वाले भाजपा नगरसेवक  समेत नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़े- वर्ली में युवती के सामने अश्लील हरकत, दो गिरफ्तार

अगली खबर
अन्य न्यूज़