बॉयलर फटा, तीन की मौत एक घायल

पालघर के वाडा में स्थित एक इस्पात कम्पनी में बॉयलर ब्लास्ट होने के कारण तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि एक मजदुर घायल हो गया। मजदुर को नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना बुधवार दोपहर तीन बजे की है।

मिली खबर के मुताबिक वाडा में स्थित एक इस्पात कंपनी में बुधवार दोपहर के समय अचानक बॉयलर फटने से ब्लास्ट हो गया। इस ब्लास्ट की चपेट में वहां काम कर रहे चार मजूदर आ गए, जिनमें से तीन की मौत हो गयी और एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। मृतकों के नाम निलेश यादव (28), सनी वर्मा (28) और संजय गुप्ता (27) है जबकि घायल मजूदर का नाम विनोद यादव (35) है।

एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक कंपनी में लोहे के स्क्रैप को पिघला कर उनसे रॉड बनाई जाती थी। इसी काम के दौरान अचानक बॉयलर फैट गया। घायल हुए मजदूरों को अन्य लोगों की सहायता से नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया लेकिन इलाज के दौरान तेन लोगों की मौत हो गयी जबकि जख्मी का इलाज चल रहा है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़