दादर में बस से एक युवक की मौत

दादर - बुधवार सुबह 9.30 बजे वर्ली बस डिपो से संगमनगर से जानेवाली 110 नंबर की बस के नीचे आने से एक युवक की मौत हो गई। यह घटना दादर कबूतरखाना के डिसिल्वा स्कूल के सामने गोल मंदिर के पास घटी। बस चालक का नाम दिलीप फडतरे बताया जा रहा है।

इस घटना में जिस व्यक्ति की मौत हुई उसका नाम पार्थ सारथी बताया जा रहा है , जिनकी उम्र 45 साल है। पुलिस के अनुसार बस काफी तेज गति से चल रही थी। जिसके कारण युवक की जगह पर ही मौत हो गई।

अगली खबर
अन्य न्यूज़