1 लाख नही दिया... तो बना डाला न्यूड फोटो!

कांदिवली में समता नगर पुलिस एक 30 वर्षिय विजय सोनी नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने अपने ही बिजनेस दोस्त की बीबी के साथ अश्लील तस्वीर बनाकर फेकबुक पर भेजने और उसे जलील करने की साजिंश रच डाली।

मामला कांदीवली के ठाकुर विलेज में रहने वाली एक दंपति परिवार का है। आरोपी और महिला का पति दोनों एक साथ केमिकल का बिज़नेस करते थे। एक दिन शिकायतकर्ता के घर पूजा रखी गई, जिसमे आरोपी विजय सोनी को भी निमंत्रण दिया गया था । इसी प्रोग्राम में आरोपी ने अपने व्यापारिक साथी की पत्नी से दोस्ती बना ली। दोनों फेसबुक पर भी दोस्त बन गए।

दोनों की दोस्ती इतनी गहरी होगी की दोनों ने एक दूसरे की तस्वीर एक दूसरे को भेजनी शुरु कर दी। मौके का फायदा उठाकर एक दिन विजय ने महिला से 1 लाख रुपये की मांग की। लेकिन जब महिला ने पैसे देने से इंकार किया तो विजय ने महिला की फोटो को फोटोशॉप के जरिए अश्लील फोटो के साथ जोड़कर महिला को भेजने लगा और ब्लैकमेल करने लगा।

महिला ने इसकी शिकायत अपनी पति से की। और फिर मामला समता नगर पुलिस स्टेशन पहुंचा।

18 जुलाई को समता नगर पुलिस ने आईपीसी की धारा 354, 509,504,384, 67,और 76अ के तहत करवाई करते हुए आरोपी विजय सोनी को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से धर दबोचा। कोर्च ने आरोपी को 26 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेजा है।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़