जोगेश्वरी फ्लाईओवर पर शेवरलेट कार के उड़े परखच्चे

सोमवार रात जोगेश्वरी फ्लाईओवर पर एक तेज रफ्तार शेवरलेट कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार में सवार तीनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चश्मदीद के मुताबिक ये कार बोरीवली से अंधेरी की तरफ बेहद तेज़ रफ़्तार से जा रही थी। उसी दौरान कार जैसे ही जोगेश्वरी फ्लाईओवर पर पहुंची कार का पिछला टायर फट गया और कार असंतुलित होकर पलट गई।

यह भी पढे- मुंबई में फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर, चार लोग घायल

इस हादसे में कार में बैठे तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए , जिन्हें मुसाफिरों की मदद से नज़दीक के ट्रामा सेंटर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमे एक शख्स की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। हादसे के बाद वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर काफी देर तक जाम लग गया था।

यह भी पढे- टल गया बड़ा हादसा

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है कि क्या दुर्घटना की वजह कार का टायर फटना ही है या फिर ड्राइवर शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था।

(मुंबई लाइव ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें)

अगली खबर
अन्य न्यूज़