बिस्कुट के नाम पर चरस की तस्करी!

शहर में नशीले पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए मुंबई पुलिस ने कई अहम कदम उठाये है। गुरुवार को सेंट्रल एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड (एनसीबी) ने अंधेरी इलाके में कार्रवाई करते हुए बिस्कुट के पैकेट में चरस की तस्करी करनेवाले एक गिरोह का भांडाफोड़ किया है। एनसीबी ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से आठ लाख रुपये की चरस भी बरामद की है।

खतरनाक है बोतलबंद पानी, आप पानी नहीं गटक रहे हैं कैंसर

एनसीबी को अपने सुत्रों से खबर मिली थी की हिमाचल प्रदेश के रहनेवाले कुछ लोग अंधेरी में नशीले पदार्थ की बिक्री के लिए आ रहे है। रवी कुमार(38), सलीम खान(33) और अनुप गुप्ता(29) नाम के इन तीनों आरोपियों को पुलिस ने एक प्लान बनाकर रंगे हाथ गिरफ्तार किया। रवी कुमार हिमाचल प्रदेश में रहता है, तो वही सलीम खान और अनुप गुप्ता जोगेश्वरी और अंधेरी में रहते है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़