चलती ट्रेन में पथराव को रोकने के लिए मध्य रेलवे ने किया विशेष उपाय

आए दिन सेंट्रल रेलवे की ट्रेन पर होने वाले पथराव की घटना को देखते हुए मध्य रेलवे और रेलवे सुरक्षा बल ने एन विशेष योजना बनाई है। इस योजना के तहत स्टेशनों के बीच गस्ती को बदावा दिए जाएगा, पटरियों के आसपास रहने वाले लोगों को जागरूक बनाना होगा, साथ ही पुलिस सादे कपड़ों में भी गस्ती करेगी। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले मध्य रेलवे के लोकल ट्रेन में पथराव हुआ था जिसमें चार यात्री घायल हो गये थे। यही नहीं इसके पहले भी कई यात्री पथराव के चलते घायल हो चुके हैं।

सीसीटीवी किये जाएंग इंस्टाल 

रेलवे ने यह भी निर्णय लिया है कि जिन जगहों पर पथराव की घटनाएं अधिक होती हैं वहां सीसीटीवी इंस्टाल किये जाएंगे। साथ ही जहां पथराव होने की संभावना होगी वहां भी सीसीटीवी लगाये जाएंगे। इसके साथ ही कांजुरमार्ग-विक्रोली-घाटकोपर और घाटकोपर-विद्याविहार तक 16 और दादर-कुर्ला-विद्याविहार तक 20 सुरक्षाकर्मी तैनात किये जाएंगे।

सादे कपड़ों में पुलिस करेगी गस्ती

मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील उदासी ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल सहित रेलवे पुलिस और शहर पुलिस को आपसी सामंजस्य से सादे कपड़ों में भी गस्ती करने के आदेश दे दिए गये हैं रेलवे को आशा है कि उसके इस कदम से ट्रेनों में पथराव की घटनाओं पर रोक जरूर लगेगी

अगली खबर
अन्य न्यूज़