भुजबल को जेल में मिल रही होटल की सुविधा?

अंजली दमानिया ने महाराष्ट्र जेल के अतिरिक्त संचालक भूषण उपाध्याय को एक इमेल लिखा है जिसमे उन्होने छगन भुजबल को जेल में दी जानेवाली सुविधाओं के बारे मे कई आरोप लगाए  है। छगन भुजबल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फिलहाल ऑर्थर रोड जेल में बंद है।

सामाजिक कार्यकर्ता अंजली दमानिया ने पूर्व उपमुख्मंत्री छगन भुजबल पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए थे। ताजा आरोप में दमानिया का कहना है की छगन भुजबल को जेल में पांच सितारा होटल जैसी सुविधा दी जा रही है। दमानिया ने अपनी ईमेल में दावा किया है की जेल में भुजबल को शराब और चिकन मसाला दिया जाता है। साथ ही आर्थर रोड जेल में मोबाईल जैमर लगे होने के बाद भी समीर भुजबल को सूबह तीन घंटे और शाम को तीन घंटे मोबाईल पर बात करने के लिए खास जगह दी जाती है।

अंजली दमानिया ने दावा किया है की पंकज भुजबल ने ईडी की सुनवाई के दौरान गवाहों को भी धमकी दी थी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़