सीएसटी स्टेशन से बच्चें का अपहरण I

  • सचिन गाड & मुंबई लाइव टीम
  • क्राइम

शुक्रवार रात को मुंबई के सीएसटी स्टेशन से  दो साल के बच्चे का अपहरण कर लिया गया| अपहरण की ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई|  सीएसटी रेलवे स्टेशन से 4 बजकर 20 मिनट पर दो लोगो ने बच्चे की मां को बहला फूसलाकर बच्चे का अपहरण कर लिया  | फिलहाल पुलिस सीसीटीवी से आरोपियों की पहचान में जुटी हैं|

अगली खबर
अन्य न्यूज़