शादी के लिए किया बच्चे का अपहरण

विक्रोली - विक्रोली में पुष्पा कटारिया नाम की एक महिला ने पैसों के लिए एक बच्चे का अपहरण कर लिया था। पुष्पा अपने पड़ोस में रहने वाली महिला कमलादेवी प्रजापति के साथ गार्डन घूमने के लिए गयी थी जहां से उसने कमलादेवी के पांच वर्षीय बच्चे ऋषभ का अपहरण कर लिया। टीवी पर एक क्राइम शो देख कर अपहरण की घटना को अंजाम देने वाली पुष्पा ने ऋषभ के पिता से फोन पर दो लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी। बेहद ही शातिर पुष्पा ने पुलिस को चकमा भी देने की कई कोशिश की, लेकिन पुलिस ने आखिरकार पुष्पा को गिरफ्तार कर ही लिया। विक्रोली विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त जेडी मोरे के अनुसार पुष्पा को अपने प्रेमी से शादी करने के लिए दो लाख रुपयों की जरुरत थी। जिसके लिए उसने इस घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने पुष्पा को कोर्ट में पेश किया जहां से कोर्ट ने उसे पुलिस हिरासत में रखने का आदेश सुनाया। गिरफ्तार पुष्पा से अब पुलिस आगे की पूछताछ में लग गयी है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़