साफ सुथरी हुई वस्ती

  • योगेश राउत & मुंबई लाइव टीम
  • क्राइम

जानूपाड़ा - कांदीवली पूर्व स्थित जानूपाड़ा में स्वच्छता मुहिम शुरु की गई है। बीते साल भर से वस्तियों में फैले कचरे को साफ किया गया। यह कार्य शनिवार को हुआ। इस सफाई के बाद रहिवासियों ने राहत की सांस ली। इसमें आर दक्षिण पालिका विभाग के प्रभाग समिति अध्यक्ष योगेश भोईर, आर दक्षिण पालिका विभाग के अधिकारी व स्थानीय रहिवासी ने सहयोग किया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़