अंधेरी आरटीओ में रिश्वत लेते वरिष्ठ लिपिक सहित एक एजेंट गिरफ्तार

अँधेरी के आरटीओ में कार्यरत वरिष्ठ लिपिक सहित एक एजेंट को रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन विभाग ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। लिपिक का नाम राजेश लोखंडे(39) है, जबकि एजेंट का नाम पोपट आव्हाड है। पोपट पर आरोप है कि वह किसी बड़े अधिकारी के कहने पर ही रिश्वत ले रहा था। दोनों के ऊपर 10 हजार रुपए की रिश्वत लेने का आरोप है।

शिकयतकर्ता के अनुसार उसके रिश्तेदार का नाम रिक्शा परमिट की लॉटरी में आया था। जब वह परमिट लेने आरटीओ गया तो लिपिक राजेश लोखंडे उससे मिला। राजेश ने अपने अधिकारी के लिए 5 हजार रूपये और 2 फाइल के लिए 6 हजार रूपये की मांग की। लेकिन बातचीत के आधार पर बड़े अधिकारी के लिए 6 हजार और दोनों फाइल के लिए 4 हजार रुपए में लेनदेन तय हुआ। पोपट आव्हाड के जरिए ही बड़े अधिकारी को रिश्वत की रकम देनी जानी थी।

लेकिन शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत एसीबी से कर दी। मंगलवार को एसीबी ने जाल बिछाया और वरिष्ठ लिपिक सहित एजेंट पोपट को गिरफ्तार किया। अब एसीबी पोपट से इस बात के लिए पूछताछ कर रही है कि पोपट किस अधिकारी के लिए घुस की रकम ले रहा था।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़