फेसबुक पोस्ट पर विवाद

ट्रांबे- शनिवार रात इलाके में फेसबुक पर विवादित फोटो डालने के कारण इलाके में हालत काफी तनावपूर्ण हो गए। फेसबुक डाली पोस्ट के कारण इलाक में उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव करने के साथ साथ पुलिस वैन में आग लगा दी।

एक 25 साल के युवक ने अपने फेसबुक एकाउंट पर एक विवादित फोटो अपलोड की। जिसके कारण चीता कैंप के हालात बेहद संवेदनशील हो गए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके साइबर क्राइम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। 100 से 150 लोगो की भीड़ ने ट्राम्बे पुलिस स्टेशन पर पत्थरो से हमला कर दिया। भीड़ ने पुलिस की गाड़ियों को जलने के साथ साथ तीन गाड़ियों को क्षति पहुँचाया। इस मामले में पुलिस ने करीब 26 लोगो को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने इन लोगो के खिलाफ दंगा भड़काने की धारा लगा कर करवाई शुरू कर दी है इसके अलावा CCTV को भी खंगाला जा रहा है और दूसरे आरोपियों की पहचान की जा रही है। साथ ही पुलिस ने रविवार सूबह एमआईम के नवनिर्वार्चित नगरसेवक शहानवाज हुसैन को भी हिरासत में लिया है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़