कुली की हत्या या आत्महत्या?

मानखुर्द – मानखुर्द स्टेशन के निकट सुबह के समय ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को एक डेड बॉडी दिखाई दी। यात्रियों ने इसकी सूचना मानखुर्द रेलवे स्टेशन को दी। ट्रॉम्बे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि डेड बॉडी के पास से कुछ पहचान पत्र मिले हैं जिससे उसकी पहचान गणेश साहू (33) के रूप में हुई है जो कि कुली का काम करता था। पुलिस ने आगे बताया कि गणेश कलवा का निवासी था। अब ट्रॉम्बे पुलिस गणेश के मौत की जांच में जुट गयी है कि उसने आत्महत्या की या उसकी हत्या की गयी है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़