पुलिस की लिखित परीक्षा में पकड़ाया फर्जी अभ्यर्थी

वी पी रोड ईलाके में बुधवार को आयोजित पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में एक फर्जी अभ्यर्थी के पकड़े जाने से हड़कंप मच गया। वीपी रोड पुलिस ने उस फर्जी अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।

चर्नी रोड इलाके में सेंट टेरेसा हाई स्कूल में पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। उसी परीक्षा में सज्जन मोतीलाल सत्त्वाना नामका एक फर्जी अभ्यर्थी भी परीक्षा दे रहा था। परीक्षा देने के बाद सज्जन की हरकतों से पुलिस को शक पैदा हुआ। शक के आधार पर जब पुलिस ने सज्जन की जांच पड़ताल की तो सारी हकीकत सामने आ गई। सज्जन किसी दुसरे अभ्यर्थी की जगह पर परीक्षा दे रहा था। पुलिस ने सज्जन को तत्काल गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन ले गई।

वीपी रोड पुलिस ने सज्जन के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 465, 120 (B) के तहत मामल दर्ज कर लिया है। यही नहीं शारीरिक परिक्षण के समय भी कई अभ्यर्थियों ने कारगुजारी इसी तरह से सामने आई थी। कई अभ्यर्थियों ने अपने बालों में चुइंगगम चिपकाया और कई लोगों ने पाने पैरो में जूते की सोल चिपकाएं थे ताकि उनकी लंबाई अधिक हो जाएं।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़