कोरोना संक्रमित ने अस्पताल में लगाई फांसी

मुंबई के सेवन हिल्स अस्पताल (seven hills hospital) में एक 60 वर्षीय कोरोना संक्रमित (Corona positive) ने अस्पताल में फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। घटना शनिवार दोपहर की है। इस मामले में अंधेरी की MIDC पुलिस ने ADR दर्ज किया है।

बताया जाता है कि विक्रोली पूर्व इलाके में रहने वाला यह व्यक्ति कुछ दिनों से बीमार था। जब इस व्यक्ति ने जांच कराई थी तो यह कोरोना (Coronavirus) पॉज़िटिव निकला।

 इसके बाद पीड़ित को इलाज के लिए सेवन हिल्स अस्पताल में दाखिल कराया गया। मरीज को अस्पताल के 9वें फ्लोर पर Covid-19 वॉर्ड में दाखिल किया गया था।

बताया जाता है कि जब से इस शख्श की कोरोना पोसिटिव रिपोर्ट आई थी तभी से ही यह तनाव में जी रहा था। इसी तनाव के चलते शख्स ने एक रॉड के सहारे फांसी पर लटक कर जान दे दी।

घटना की जानकारी मिलने पर अंधेरी की MIDC पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने इस मामले में ADR दर्ज कर लिया है।
अगली खबर
अन्य न्यूज़