कंट्री बार जलकर राख

चेंबुर - गैस लीकेज की वजह से चेंबुर स्थित कंट्री बार में आग लग गई। यह घटना गुरूवार की दोपहर घटी। इस आग ने कंट्री बार को पूरी तरह से अपने खेमे में ले लिया, खुशी की बात यह रही की इस हादसे में कोई जला नहीं। प्रथम जांच में पता चला है कि आग गैस लीकेज की वजह से लगी है। आगे की जांच आरसीएफ पुलिस कर रही है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़