घर के अंदर खून ही खून

चेंबूर – 6 महीने पहले विवाह बंधन में बंधे पति-पत्नी की हत्या का मामला रविवार को चेंबूर के भाई-भाई नगर में सामने आया है। मृतकों का नाम गुलाम शेख (50) और नसीमा बानो शेख (40) है। इनका यह दूसरा विवाह था। रविवार को बंद घर में दोनों खून से लथपथ मिले थे। पड़ोसी ने इन दोनों को सायन हॉस्पिटल में एडमिट कराया। पर उपचार से पहले ही नसीमा बानो शेख की मौत हो गई। वहीं रात के समय उपचार के दौरान गुलाम शेख की मौत हो गई।

प्राथमिक जांच में पता चला है कि गुलाम शेख ने ही अपनी पत्नी की हत्या कर, आत्महत्या कर ली। इस मामले में चेंबूर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़