साईं श्रद्धा गेस्ट हाउस में महिला की मौत

  • पूजा वनारसे & मुंबई लाइव टीम
  • क्राइम

वर्ली - जहांज़ेब फरामोश खान (58) नाम की महिला का शव वर्ली के श्रद्धा गेस्ट हाउस में सोमवार सुबह 9.30 बजे बरामद किया गया। चेक आउट का समय होने के बाद भी जब महिला ने रुम का दरवाजा नहीं खोला तब सर्विस बॉय ने रुम का दरवाजा खटखटाया, लेकिन उसके बाद भी दरवाजा नहीं खुला। शाम को जब होटल के मैनेजर ने सर्विस बॉय की मदद से दरवाजा तोड़ा तो महिला का शव देखा। गेस्ट हाउस मैनेजर ने वीपी रोड पुलिस को इस बात की जानकारी दी। जेजे अस्पताल में इस महिला को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़