उत्तन खाड़ी में मिली लाश

  • शिवशंकर तिवारी & मुंबई लाइव टीम
  • क्राइम

कांदिवली - कांदिवली पश्चिम के गणेश नगर में रहने वाले रवि पांडेय की लाश भायंदर के उत्तन गांव की खाड़ी में मिली है। कांदिवली पश्चिम गणेश नगर में रवि पांडेय अपने परिवार के साथ रह रहा था। चार दिन पहले वह घर से बाहर गया था वापस नहीं लौटा। मंगलवार को उसकी लाश भायंदर के उत्तन की खाड़ी में मिली। कांदिवली पुलिस मामले की जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार रवि पांडेय ड्रग एडिक्ट था और कई दिनों तक घर से बाहर रहता था, जिसके कारण परिवार वाले काफी परेशान रहते थे। कांदिवली पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इन्तजार कर रही है। 

अगली खबर
अन्य न्यूज़