घाटकोपर विमान हादसा- कंपनी का लाइसेंस रद्द

इस साल जून में हुए घोटकोपर विमान हादसे का ऑडिट करने के बाद इंडियन सिविल एविएशन रेग्युलेटर ने प्लेन रिपेयर करने वाली कंपनी इंडेमर एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का लाइसेंस रद्द कर दिया है। ऑडिट के बाद यह आदेश जारी किया गया है कि यह कंपनी अब एयरक्राफ्ट के रिपेयर और मेंटनेंस का काम नहीं कर सकेगी।

2 जुलाई को दिया गया था आदेश

2 जुलाई को सिविल एविएशन के महानिदेशक ने इस कंपनी का ऑडिट किए जाने का आदेश जारी किया था। ऑडिट में ये बात सामने आई थी की प्लेन में कमियां पाए जाने के बावजूद ना तो उन्हें रेकॉर्ड किया जा रहा था और ना ही उन्हें ठीक किया जा रहा था।

भारत की सबसे पुरानी विमानन कंपनियों में से एक जुहू हवाई अड्डे स्थित इंडेमर एविएशन प्राइवेट लिमिटेड , भारतीय विमान रखरखाव और मरम्मत संगठन क्षेत्र में एक प्रमुख खिलाड़ी है।

यह भी पढ़ेमुंबई एयरपोर्ट ने तोड़ा खुद का रिकॉर्ड, एक दिन में 1,007 उड़ानों की आवाजाही संभालने का बनाया नया रिकॉर्ड

अगली खबर
अन्य न्यूज़