Sushnat singh rajput suicide case : अभिनेत्री के साथ 7 घंटे तक चली पूछताछ

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या (sushant singh rajput suicide case) मामले में बांद्रा पुलिस ने मंगलवार को उनकी अंतिम फिल्म 'दिल बेचारा' (dil bechara)की को-स्टार संजना सांघी (sanjana sanghi) से 7 घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ के बाद संजना मीडिया से बात किये बगैर चली गईं।

संजना अपना बयान दर्ज कराने के लिए संजना खुद बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंची थीं। इसके पहले संजना को सोमवार को ही पुलिस ने समन भेज अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा था। लेकिन संजना के दिल्ली में शूटिंग चालू होने के कारण वह नहीं आ सकी थी। और वे मंगलवार को पहुंची थीं।

आपको बता दें कि, ये वहीं संजना सांघी हैं जिन्होंने साल 2018 में #Metoo कैम्पेन के दौरान सुशांत पर छेड़खानी का आरोप लगाया था। इसके बाद जब मीडिया में खबरें आई तो संजना ने सुशांत पर आरोप लगाने की खबरों का खंडन किया। बाद में सुशांत ने इससे जुड़ी कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया में शेयर किया था।

पुलिस को उम्मीद है कि उन्हें संजना से पूछताछ के बाद जरूर कोई न कोई सुराग मिलेगा, जो इस जांच में एक अहम कड़ी साबित होगा।

मंगलवार को हो सुशांत की बहन और उनके दोस्त महेश शेट्टी ने भी पुलिस से मुलाकात की और दोनों ने सुशांत की मौत से जुड़ी जांच की प्रोग्रेस रिपोर्ट मांगी।

सूत्रों के मुताबिक दोनों ने पुलिस को बताया कि वे सुशांत का फ्लैट खाली करना चाहते है क्योंकि फ्लैट का किराया बहुत अधिक है। साथ ही सुशांत के पिता ने उनके अकाउंट को एक्सेस करने की मंजूरी मांगी है।

इसके अलावा पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आखिर सुशांत की डेथ के पहले ही उनका विकिपीडिया पेज कैसे अपडेट हो गया। क्योंकि 

घर के नौकरों ने अपने बयान में कहा है कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत करीब 9:30 बजे बाहर आये और उन्होंने जूस पिया और फिर 10 बजे के करीब वापस अपने कमरे में चले गए। लेकिन विकीपीडिया पर उनकी मौत की जानकारी 8.59 मिनट पर अपडेट हुई है। अब पुलिस इसके  जांच कर रही है। 

इस मामले में पुलिस पुलिस ने अब तक सुशांत के परिवार, दोस्त, पुराने मैनेजर, टीम मेम्बर्स, हाउस स्टाफ और फ्रेंड रिया चक्रवर्ती समेत करीब 26 लोगों सेे पूछताछ कर उनके बयान दर्ज कर चुकी है। और यशराज फिल्म्स की ओर से कॉन्ट्रैक्ट कॉपी भी जमा की जा चुकी है, जिसे सुशांत ने 2012 में साइन किया था। साथ ही उनके सीए का भी बयान दर्ज किया गया है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़