सर्पमित्र से छीना जहरीला सांप, मार कर पेड़ पर लटकाया

  • संतोष तिवारी & वैभव पाटील
  • क्राइम

गोरेगांव के आरे कॉलोनी में कुछ शराबी लोगों द्वारा एक सरोप मित्र से सांप छीन कर और उसे मार देने की घटना सामने आई है। यही नहीं सांप को मार कर इन लोगों ने उसे एक पेड़ पर लटका दिया। वन विभाग के शिकायत के बाद अब इन शराबियों की तलाश वन विभाग कर रही है।

क्या था मामला?

मिली जानकारी के आधार पर गोरेगांव के आरे कॉलोनी में एक जहरीला सांप निकल आया था। कुछ जागरूक लोगों ने ओमकार बाबर नामके एक सर्प मित्र को बुलाया। मौके पर पहुंच कर बाबर ने सांप पकड़ा और उसे एक थैली में बंद कर जब जाने लगा तो वहां पर कुछ लोग आ गए जो नशे में थे।

 

इन्होने बाबर के हाथ से सांप की थैली छीन ली और सांप को बाहर निकाला, फिर उसे पत्थरों से मार डाला। इसके बाद सांप को वहीं एक पेड़ पर लटका दिया।

इसके बाद एक अन्य सर्पमित्र अतुल कांबले ने इसकी शिकायत वन विभाग के अधिकारी संतोष कंक और आरे कॉलोनी के राउंड ऑफिसर समीर इनामदार से की, अब शराबियों की तलाश वन विभाग कर रही है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़