अगर आप शराब के शौकीन हैं तो पहले पढ़ ले यह खबर...

गोरेगांव - मुंबई आबकारी विभाग की टीम ने गोरेगांव पश्चिम लिंक रोड पर स्थित एक शराब के गोदाम पर छापेमारी कर लाखों रुपये कीमत के विदेशी ब्रांड की नकली शराब, स्कॉच और बोतल को बरामद किया। बीती रात हुई इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग को गुप्त जानकारी मिली थी कि गोरेगांव पश्चिम लिंक रोड पर स्थित एक गोदाम में पिछले कुछ महीनों से विदेशों में महंगे दामों में बिकने वाले शराब के ब्रांड की बोतलें और स्कॉच तैयार कर उसमे नकली शराब भरकर मुंबई और उसके आसपास के बड़े होटल, पब, बियरबार और पार्टियों में सप्लाई कर गोरखधंदा किया जा रहा है।

अँधेरी आबकारी डिवीज़न के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वैभव वैद्य ने बताया कि पुलिस अधिकारी वी. राधा, डायरेक्टर सुनील चव्हाण, सुपरिडेंट संतोष झगड़े के मार्गदर्शन में गुरुवार की रात उनकी टीम ने गोदाम पर छापेमारी कर लगभग पांच लाख रूपये की कीमत का नकली शराब से भरी बोतल व स्कॉच के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया हैं। इन शराब की बोतलों पर विदेशी ब्रांड का लेबर चिपकाया गया था।

अगली खबर
अन्य न्यूज़