‘अब ना छोड़ेंगे तुझे’

  • सचिन गाड & मुंबई लाइव टीम
  • क्राइम

मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर बीते कुछ सालों में सड़क दुर्घटनाओं में भारी बढ़ोत्तरी हुई है। दुर्घटनाओं की वजह हैं कंटेनर, तेज रफ्तार से वाहनों का आना जाना। इन दुर्घटनाओं व ट्रैफिक कम करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने दो अलग योजनाएं बनाई हैं।

पहली योजना के अनुसार पुलिस सादा गाड़ी में रहते हुए तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने वालों व कट मारने वालों पर नजर रखेगी। यदि ऐसा करते कोई मिलता है तो पुलिस गाड़ी का नं नोट करके टोलनाका को मेजेस द्वारा भेज देगी। जहां पर इस चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अब तक इस मामले में पुलिस 1292 लोगों पर कार्रवाई कर चुकी है।

वहीं दूसरी योजना के अनुसार मुंबई-पुणे हाईवे पर ट्रैफिक को कम करने के लिए राज्य महामार्ग पुलिस ने शनिवार-रविवार गोल्डन आवर रखा है। इस दौरान भारी वाहनों पर मनाही है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़