एफडीए का अधिकारी रिश्वत लेते धराया

  • मंगल हनवते & मुंबई लाइव टीम
  • क्राइम

मुंबई – बुधवार को एसीबी ने एफडीए मुंबई विभाग के सहायक आयुक्त को 40 हजार की घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा है। इस अधिकारी का नाम प्रदीप मुंदडा है।

एफडीए अधिकारियों ने 2014 में बांद्रा की औषधीय दुकान पर छापा मारा था। जिसमें सामने आया कि यह दुकान फार्मासिस्ट नियमों का उल्लघन कर रही है। दुकानदार पर कड़ी कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान दुकानदार से स्पष्टीकरण मागा गया। जिसमें दुकानदार ने एक अधिकारी पर 40 हजार की घूस आरोप लगाया। अधिकारी ने दुकानदार से मामला निपटाने के लिए पौसों की मांग की थी। 14 सितंबर को  बीकेसी में  एसीबी ने घूस लेते रंगे हाथों अधिकारी को धर दबोचा। 

अगली खबर
अन्य न्यूज़