भायखला मे आग पर काबू

  • सतीश केंगार & मुंबई लाइव टीम
  • क्राइम

भायखला- मंगलवार रात 10 बजकर 20 मिनट भायखला के रंगारी मार्ग और मेघराज सेठी मार्ग के छेद नाके पर झोपड़पट्टी में आग लग गई। आग लगने के कारण पांच सिलेंडर ब्लास्ट हो गए। स्थानिक नागरिको ने इस बात की जानकारी अग्निशमन दल को दी। दमकल की 14 फायर इंजिन, 10 वॉटर टैंकर और 5 जंबो टैंकर जगह पर पहुंचे। आग पर काबू पाते समय अग्निशमन दल का एक कर्मचारी जख्मी हो गया, जिसे नायर अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया गया है। आग पर रात 2 बजकर 20 मिनट पर काबू पा लिया गया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़