आग से मची अफरा तफरी

  • अर्जुन कांबले & मुंबई लाइव टीम
  • क्राइम

अंधेरी- जुहूगल्ली में चार महिनें पहले ही एक दुकान में आग लगने के कारण एक ही परीवार के 9 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद मंगलवार दोपहर को फिर से जुहूगल्ली के श्रमिकनगर में आग लग गई। आग लगने के कारण लोगों में अफरा तफरी मच गई। इस आग में बिस्मिल्ला दस्तगीर कुरैशी नाम की महिला जख्मी हो गई। दमकल कर्मचारियों ने आग पर कुछ ही समय पर काबू पा लिया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़