आग लगने से रूम जलकर खाक ।

  • शिवशंकर तिवारी & मुंबई लाइव टीम
  • क्राइम

दहिसर- लिंक रोड वीर संभाजी नगर के रेणुका माता चाल के एक घर में गुरवार दोपहर आग लग गयी। घर में रखा सारा सामान जाकर राख हो गया। जब घर में आग लगी उस समय महिला अपनी बच्ची के साथ घर में थी। इस आग में वे दोनों बाल-बाल बच गए। पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। आग शॉर्ट शर्किट से लगी ।

अगली खबर
अन्य न्यूज़